गिरडीह, जून 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद में हॉट मिक्स प्लांट से निकलनेवाले धुआं वातावरण में जहर घोल रहा है। इस जहरीले धुआं से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सुबह से लेकर देर शाम तक हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाला जहरीला धुआं वायुमंडल को भी दूषित कर रहा है। बावजूद इसके महीनों से खुले मैदान में संचालक द्वारा बेखौफ होकर हॉट मिक्स प्लांट चलाया जा रहा है। स्थानीय समाजसेवियों ने इसपर कड़ी आपत्ति भी जताई है। फिर भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग और स्थानीय प्रशासन उदासीन है। बतला दें कि बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बिशनीशरण आदिवासी गांव के बगल खुले मैदान में महीनों पहले किराए की जमीन पर हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है। प्लांट में सुबह से लेकर शाम तक सड़क पक्कीकरण कार्य के लिए मिक...