नई दिल्ली, अगस्त 24 -- अनन्या पांडे इन दिनों शाइन कर रही हैं। डिजाइनर कोई भी उनके आउटफिट में अनन्या का जलवा फैंस को घायल कर देता है। जयपुर के शाही महल में डिजाइनर पुनीत बालन के कलेक्शन में शो स्टॉपर बनीं अनन्या का लुक मेसमराइज कर रहा था। सुर्ख गुलाबी रंग के लहंगे में रेडी मिस पांडे पूरी तरह से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई थीं। दरअसल, डिजाइनर पुनीत बालन के वर्क की 10वीं एनिवर्सिरी थी और इस मौके पर ब्यूटीफुल क्रिएशन को पेश किया गया था।हॉट पिंक लहंगे में अनन्या अनन्या पांडे ने सुर्ख गुलाबी रंग के लहंगे को पहना था। जिस पर सिल्वर का वर्क हुआ था। फ्लेयर डिजाइन के लहंगे पर क्वॉइन के साथ डेलिकेट गोटा का काम था। एंब्रायडरी की ये टेक्निक राजस्थानी की कारीगरी को दिखाती है। इस लहंगे पर सिल्वर एंब्रायडरी को बैलेंस करके किया गया था। जिसकी वजह से लुक निखर...