भभुआ, अप्रैल 18 -- आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में डीएम ने अग्निशमन विभाग को दिया निर्देश संसाधन, विभागीय समन्वय, राहत, पुनर्वास कार्यों की बैठक में की गई समीक्षा (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने गुरुवार की शाम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं अग्निकांड, बाढ़, आंधी-तूफान आदि की रोकथाम, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र की मजबूती, संसाधनों की उपलब्धता, विभागीय समन्वय, आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की गई। बढ़ते तापमान के बीच आग लगने की बढ़ रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि वह जिले के सभी क्षेत्रों को अग्नि दुर्घटनाओं की दृष्टि से 'हॉटस्पॉट ज़ोन' में विभाजित करें। प्रत्येक क्षेत्र के अनुसार उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन करें और आवश्यकता प...