चम्पावत, फरवरी 2 -- ग्राम पंचायत मंगोली में सिरतोली-मंगोली कोटला मोटर मार्ग में हॉटमिक्स कार्य शुरू हुआ। लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया। विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा ने बताया कि सिरतोली-मंगाली कोटला मोटर मार्ग में 15 वर्षों से लोग हॉटमिक्स की मांग कर रहे थे। लेकिन ये कार्य नहीं हो सका। इस बार विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्य शुरू करवाया। अब पीएमजीएसवाई की ओर से हॉटमिक्स का कार्य शुरू किया जा रहा है। लोगों ने इसके लिए विधायक अधिकारी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। यहां रेखा बोहरा, इंद्र सिंह, रमेश राम, कल्याण सिंह, त्रिलोचन पांडेय, निर्मल पांडेय, नवीन राम, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...