गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इंटर क्लब क्रिकेट लीग डिवीजन-ए में खेले गए लीग मुकाबले में गुरुवार को हॉक स्पोर्ट्स ने ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी को 64 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सेंट एंड्रयू कॉलेज ग्राउंड खेले गए 35 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन हॉक स्पोर्ट्स के ऑलराउंडर आदित्य प्रजापति ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए। टॉस जीतकर हॉक स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर अभय प्रजापति ने 18 रन (15 गेंद, 3 चौके) बनाकर तेज शुरुआत दिलाई। वहीं विकेटकीपर दीपक यादव ने 49 गेंदों पर 22 रन बनाए और टीम को संभाला। मोहन सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 27 रन जोड़े, जबकि अभिषेक याद...