रिषिकेष, अप्रैल 28 -- चारधाम यात्रा के तहत तीर्थयात्रियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने पर एसएसपी अजय सिंह औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में यात्रा रूटों का जायजा लिया। यात्री वाहनों के लिए आईडीपीएल में बनी अस्थायी पार्किंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को निरीक्षण पर पहुंचे एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। बताया कि तीर्थयात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराने को जगह-जगह फ्लैक्स, बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। यात्राकाल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए हॉक आई की भी तैनाती की गई है। ड्रोन से भी यात्रा क्षेत्र में तीर्थयात्रियों और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। चीता मोबाइल चलाने का निर्णय भी लिया गया है। चीता में तैनात पुलिसकर्मियों को यात्रा के सुच...