वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित क्रीड़ा संकुल में शुक्रवार को हॉकी शताब्दी वर्ष मनाया गया। बालिका एवं बालक वर्ग के मैच हुए। बालिका वर्ग में यूनिटी क्लब, बालक वर्ग में विकास क्लब की टीमें विजयी रहीं। बालिका वर्ग में यूनिटी क्लब ने रॉयल क्लब को 3-0 से पराजित किया। खेल के 12वे में मोनिका गुप्ता के सटीक क्रॉस पास पर तनु यादव ने गोल कर यूनिटी क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम से पहले सोनल सिंह ने एकल प्रयास से गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच समाप्त होने से नौ मिनट पहले मोनिका गुप्ता के पास पर तनु यादव ने गोल कर यूनिटी क्लब को 3-0 से जीत दिला दी। बालक वर्ग में विकास क्लब ने लाल बहादुर शास्त्री क्लब को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से पराजित किया। दोनों टीम ने छोटे-छोटे पास के सहारे खेलना शुरू किया। दोनों टीम को हाफ टाइम से पहले गोल क...