कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग 11 नवम्बर को हॉकी बालिका वर्ग व 12को एथलेटिक्स बालक/बालिका एवं 13 को ताइक्वांडो बालक वर्ग प्रतियोगिता जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी व पासबुक की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। यह भी बताया कि प्रविष्टि नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...