हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार की टीम ने टिहरी की टीम पर बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान हरिद्वार की टीम ने 10-0 के स्कोर से मैच जीता। वहीं अपने दूसरे मैच में हरिद्वार की टीम ने नैनीताल की टीम हो हराया। इस दौरान हरिद्वार की टीम ने 8-0 के स्कोर से मैच अपने नाम किया। गुरुवार को उत्तराखंड खेल निदेशालय के तत्वावधान पर जिला खेल कार्यालय ने राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं रजत जयंती के उपलक्ष्य में 17 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया। वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद में बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। राज्य के 13 जिलों की टीमें प्रतियोगिता में खेल रही है। प्रतियोगिता के पहले मैच हरिद्वार ने टिहरी की टीम को हराया।

हिंद...