बिजनौर, नवम्बर 20 -- चांदपुर। नगर के हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चांदपुर स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित बाबू कैलाश चंद मित्तल एवं इकबाल सिंह लोहिया मेमोरियल विवेक हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को पांच मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच सोनीपत ने सहारनपुर को 2-0 तथा दूसरे मैच रामपुर ने बरेली को 1-0 से हराया तथा तीसरा मैच चंड़ीगढ़ व हरिद्वार के बीच खेला गया जो निर्धारित समय तक बराबर रहा। जिसका निर्णय पेनल्टी शूट में हरिद्वार ने चंड़ीगढ़ को सडन डेथ में हराया। चौथा मैच फरीदाबाद ने बलरामपुर को 2-0 से हराया। दिन का आखिरी मैच चांदपुर ने काशीपुर को 2-0 से हराया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोविन्द मित्तल, जीएम शुगर मिल डीएस रेड्डी जीएम, मनोज,पूर्व प्रधानाचार्य विनेश त्यागी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी चांद मिया, सरदार अच्छन सिंह,गजेंद्र कुमार,अ...