बलिया, अगस्त 6 -- बलिया, संवाददाता। । जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव पर आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को शुरु हुई। इसका उद्घाटन जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार, एसपी ओमवीर सिंह और जिविनि देवेंद्र कुमार गुप्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आठ अगस्त तक आयोजित होनी वाली प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर 14 बालक वर्ग में पहला मुकाबला खेल गांव प्रयागराज और आर्मी स्कूल कानपुर के बीच हुआ। निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर सकी, और मुकाबला 0-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ। अंडर 19 बालक वर्ग का पहला मुकाबला सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया और आर्मी स्कूल कानपुर के बीच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं अंडर 19 बाल...