पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में पीलीभीत हॉकी एसोसिएशन की ओर से जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डायमंड हॉकी क्लब के खिलाड़ी सूरज को दिया गया। 16 वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पीलीभीत हॉकी एसोशिएशन की ओर से आयोजित हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूरनपुर शैलेंद्र गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि विभाग संचालक ओमप्रकाश गंगवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार रहे। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को जैसे ही मेडल मिले उनके चेहरे खुशी से खिल गए। फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। कड़े संघर्ष के बाद सिटी मांटेसरी की टीम 1-0 से जीत गई। विजेता टीम की ...