मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेली जा रही अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। विज़न अकादमी और जूनियर यंग ने अपने-अपने मुकाबले जीते। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि 14 वर्ष आयु वर्ग में विजन एकेडमी की टीम ने डीएवी टीम को 2-0 से हराकर फाइनल मैच जीता। विजन एकेडमी टीम की ओर से मैच के 16वें मिनट में दीपांशु व 27वें मिनट में यश कुमार ने गोल किए। वहीं, 17 वर्षीय आयु वर्ग का फाइनल में जूनियर यंग्स ने क्लासिक एलेवन टीम को 3-2 से हराकर मैच जीत लिया। जूनियर यंग्स की ओर से राघव, कृष्णा ढींगरा, वंश गिरी ने एक-एक गोल दागे जबकि क्लासिक एलेवन टीम की ओर से वंश तोमर, अमन शर्मा ने गोल किए। निर्णायक कौशल चौधरी, आकाश चौहान रहे। मुख्य अतिथि एडवोकेट गौरव गोयल, प्रधानाचार...