मुरादाबाद, अगस्त 28 -- पारकर इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज ने बाजी मारी। वहीं, बालक वर्ग में पारकर इंटर कॉलेज विजेता रहा। जनपदीय प्रतियोगिता का बालिका वर्ग की संयोजिका मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेनुका जोयल, बालक वर्ग में एसएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार एवं पारकर इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डेविड वॉटर जनपदीय एवं मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर ने संयुक्त से उद्घाटन किया। बालिका वर्ग में चयनकर्ता के रूप में क्लेरिस सिंह, अनीता कुमारी, रेखा, बालक वर्ग में चयनकर्ता वीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमान अली रहे। रेफरी की भूमिका में रोमानिया, मनीष, राखी, सोनिया आदि रहीं। बालिका वर्ग में पूरी टीम सिर्फ मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की रही इस कारण वह सभ...