मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। खेल निदेशालय लखनऊ एवं हॉकी संघ के समन्वय से प्राचीनतम हॉकी खेल के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भिस्कुरी स्थित स्पोटर्स स्टेडियम के मैदान पर ओपेन पुरुष-महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मिर्जापुर एवं कछवा की टीम के मध्य हुआ। प्रतियोगिता के एकतरफा मुकाबले में कछवा की धाकड़ टीम के आगे मिर्जापुर की टीम जरा भी नहीं टीक पाई। फलत: कछवा की टीम 1-0 के अंतर से प्रतियोगिता का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिाक परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने कराया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी धर्मवीर सिंह,मो.अफजल,परवीन सिद्दकी,सुरेश चंद्र यादव,देशपाल सिंह आदि ने खिलाड़ियों को हौसला आफजाई किया।

हिंदी हिन्दुस...