देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून। पवेलियन मैदान में खेले गए हॉकी के फाइनल मुकाबले में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जिला खेल कार्यालय की ओर से पवेलियन में अंडर 18 बालकों की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बुधवार को हॉकी का फाइनल मुकाबला महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज और देहरादून रेड टीम के बीच खेला गया।महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज ने देहरादून रेड को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की।मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान और विशिष्ट अतिथि तुलाज इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य रमन कौशल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सम्मानित किया।जिला क्रीड़ा खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि पहला सेमीफाइल मैच देहरादून रेड और चंपावत के बीच खेला गया जिसमें देहरादून रेड ने 5-3 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफ...