गुमला, जुलाई 23 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के मलगो जंगली टोली गांव में आयोजित पांच दिनी हॉकी टूर्नामेंट फाइनल मैच पीपरटोली और आताकोरा के बीच खेला गया। मुकाबले में पीपरटोली विजेता बनी और उसे Rs.20 हजार का नगद पुरस्कार मिला। उपविजेता आताकोरा को 15 हजार का इनाम दिया गया। वहीं खस्सी प्राइज टूर्नामेंट का फाइनल जायरा बनाम खरतंगा के बीच खेला गया। जिसमें जायरा विजेता बनी और उसे एक बड़ा खस्सी भेंट किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारण होरो ,विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा,कांग्रेस जिला सचिव जहांगीर आलम,मुखिया जयराम उरांव एवं अभिषेक लकड़ा ने फाईनल मैच खेलने वाले दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरूआत कराई। पुरस्कार वितरण के मौके पर विधायक होरो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हॉ...