गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- - राष्ट्रीय खेल का कैंप शुरू होने से खिलाड़ियों के खेल में आएगा निखार गाजियाबाद, अमन वत्स। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी में बेटे और बेटियों को उत्कृष्ट बनाने की तैयारी है। इसके लिए स्टेडियम में हॉकी का साई सेंटर शुरू हो गया, जिसमें 30 युवा खिलाड़ी कोच की निगरानी में खेल का गुर सीख रहे हैं। इससे उनके खेल में और निखार आएगा। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट समेत कई अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। दिल्ली से नजदीक होने के कारण भी यहां खिलाड़ियों की संख्या अधिक होती है। स्टेडियम में पिछले कुछ सालों से हॉकी का साई सेंटर चल रहा था, जिसमें चयनित 30 खिलाड़ी नियमित हॉकी का प्रशिक्षण करते थे। इस साल के मार्च माह में हॉकी की प्रशिक्षक के चले जाने से स्टेडियम में हॉकी का कोच नहीं था, जिसके कारण ...