लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में तरुणोदय यूथ क्लब द्वारा कृषक समाज इंटर कॉलेज, गोला में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि नारायण लाल वर्मा, हॉकी खिलाड़ी विनोद चंद्र मिश्र, राजेश गिरी और प्रधानाचार्य एपी सरोज मौजूद रहे। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि ध्यानचंद केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि खेल जगत की प्रेरणा पुंज और राष्ट्रप्रेम के प्रतीक थे। पुरुष वर्ग में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला ने गोल क्लब को 5-1 से पराजित कर जीत दर्ज की। वहीं महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सृष्टि...