रांची, जून 23 -- खूंटी, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में एसएस प्लस टू एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में हॉकी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक रामसूर्या मुंडा, खूंटी हॉकी के अध्यक्ष अशोक भगत, वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस सचिव दशरथ महतो एवं डीएसओ राजेश कुमार चौधरी ने सयुंक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी वीरभूमि के साथ साथ खेल भूमि भी है। यहां के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है। हमारी सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सरकार कोई भी कमी नहीं कर रही। जो भी सुविधा खिलाड़ियों को चाहिए सरकार उसे पूरा करने में लगी है। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी लगन एवं अनुशासन से खेलने की ...