अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के खिलाड़ियों के लिए अन्तर महाविद्यालयीय सत्र 2025-26 में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का ट्रायल चयन शुरू हो गया है। गुरूवार को आवासीय परिसर टीम के लिए हॉकी (महिला/पुरुष) न्यू कैम्पस ग्राउंड चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें महिला एवं पुरुष हॉकी टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। ट्रायल में 60 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। टीमों के लिए चयन ट्रायल खेल विशेषज्ञ डॉ. अनुराग पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. त्रिलोकी यादव चयन प्रक्रिया में सक्रिय रहे। टीम में चयनित खिलाड़ी अब अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...