रामपुर, दिसम्बर 31 -- शहीद ए आज़म स्पोट्र्स स्टेडियम में बुधवार को बड़ी संख्या में बालिकाएं एकत्र हुई। स्टेडियम में मौजूद सभी बालिकाओं ने केक और फूल उड़ा आतिशबाजी छोड़कर, एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर खुशी का इजहार किया साथ ही वैश्व स्तर पर स्वर्ण पदक लाने का प्रण लिया। कोच फरहत अली खान ने आने वाले साल में बालिकाओं और सभी युवाओं को जंक फूड न खाने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छा और युवा स्वस्थ स्वच्छ और शिक्षित राष्ट्र निर्माता बने। कहा कि ग्यारह साल की मशीयत फातिमा जो दो से सात जनवरी तक ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित स्कूल नेशनल में यूपी टीम से प्रतिभाग करेंगी। देश में खेलने के लिए रामपुर के खिलाड़ी दिए जाएगें जिसका प्रयास जारी है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा रामपुर उपाध्यक्ष मारिया फरहत ,आरिफ खान, कशिश, रविश, रोशनी, आंचल ...