भदोही, जून 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में शनिवार को ग्रीष्मकालीन हॉकी खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने की। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मेंहनत से खेल में प्रतिभाग करने पर बल दिए। खेल जगत में मेंहनत संग अनुशासन का क्या महत्व होता है, यह जानकारी दी। सीडीओ संग बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने बात कर अपना अनुभव साझा किए। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि खेल जगत में कड़ी मेंहनत संग अनुशासन की अहम भूमिका होता है। अनुशासित रहकर खेलने वाले खिलाड़ी हमेशा सफल रहते हैं। खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कैंप में तकनीकी और कुशलता पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहे। कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। खिलाड़ी अपने अंदर की कमियों को दूर करते हुए आत्मबल को बढ़ाएं। हॉकी सेक्रेटरी के रूप में राज कमल ने बच्चों को प्रात्...