मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर नगर के राजकीय स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल में सैनिक स्कूल की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। वहीं बैडमिंटन में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को मैच का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने सीडीओ नेहा बंधु के साथ किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह ने बताया कि हॉकी में पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम और स्मार्ट बर्ड एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम टीम 2-0 से विजेता बनी। दूसरे सेमी फाइनल में सैनिक स्कूल ने जेएस स्कूल को 2-1 के अंतर से पराजित कर दिया। फाइनल मैच सैनिक स्कूल और स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें सैनिक स्कूल ने 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। बैडमिंटन ...