सिमडेगा, मार्च 24 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विशप जोसेफ मिंज मेमोरियल 23 वीं हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में फा इग्नासियूस मिंज रेंगारीह थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में रेंगारिह ए ने तुमड़ेगी ए को 1-0 से हराया वही अन्य मैच में नानेसेरा ने तामड़ा ए को 5-1 से, कुरडेग ए ने पीडियापोछ को 4-0 से हराया। वही कोचेडेगा और समसेरा ए के बीच बराबरी पर रहा। मैच का संचालन नीलम केरकेटा, फा देव स्वरूप राजन और मियूस ने संयुक्त रुप से किया। मैच में कक्षा छह से नवीं के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 27 मार्च को खेला जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाई स्कूल रेंगारिह का सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...