मुरादाबाद, जुलाई 5 -- नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्टेडियम में किया गया। बालिका वर्ग की संयोजिका मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैथोडिस्ट की प्रधानाचार्या एवं पारकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर एसके नेथन एवं जिला एवं मंडलीय कीड़ा सचिव वंश बहादुर, खेल प्रभारी क्लेरिस सिंह ने किया। पारकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा आगे बढ़ने और अपने जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया और मैथोडिस्ट की बालिकाओं की टीम विजेता रही। ये टीम मंडलीय प्रतियोगिता के लिए 10 जुलाई को रामपुर में प्रतिभाग करेगी। सोनिया, निशित बी दास, मनीष, रोमानिया सिंह आदि हीं।

हिंदी हिन्दुस्तान...