गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बालको की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के परिसर में किया गया। इसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया। पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव और नफीस अहमद ने बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच नेहरु स्टेडियम (ए) बनाम नेहरु स्टेडियम (बी) के मध्य खेला गया। जिसमे नेहरु स्टेडियम (ए) 02-01 से विजयी रहा। इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार, राजेन्द्र यादव, दुर्गेश पाल, बृजेश यादव, करन कुमार, जगदीप कुमार, परवेज अहमद, राजन प्रजापति, मुकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...