फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद । स्टेडियम में भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही बुजुर्ग खिलाड़ियों जनपद के समस्त हॉकी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया । विशेष रूप से 100 वर्ष के खिलाड़ी वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे । उन्होंने भी अपना थोड़ा समय मैदान में दिया। मैच के उपरांत लगभग 50 वर्तमान खिलाड़ी 60 अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। फर्रुखाबाद हॉकी ने अपना लोगो भी जारी किया । सुबह से 4 मैच खेले गए । मुख्य विकास अधिकारी िवनोद कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपना संपूर्ण योगदान देने का वादा किया । इस दौरान लक्ष्मण टंडन, अफजल अहमद खान, अवनींद्र कुमार सचिव जिला हॉकी,नवाब अहमद सिद्दीकी ,एजाज अहमद ,हॉकी कोच सत्यम मिश्रा , कोच पूनम शर्मा और कोच सुशा...