देवरिया, मई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा द्वितीय सिक्स ए साइड स्टेट हॉकी प्रतियोगिता अगस्तपार में शुक्रवार को तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। इसके पहले मैच में राजकीय इंटर कालेज 2-0 से विजयी रही। वहीं दूसरे मैच में गुरुकुल मिशन स्कूल 6-3 से विजयी रहा। पहला मैच राजकीय इंटर कालेज बनाम कामपोजिट विद्यालय सोपरी बुजुर्ग (बैतालपुर) के बीच खेला गया। इसमें मैच के समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहीं। मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी स्ट्रोक से निकला। इसमें राजकीय इंटर कालेज की टीम 2-0 से विजयी रही। राजकीय इंटर कालेज की ओर से रवि कन्नौजिया व राज पाण्डेय ने शूटआउट में गोल कर टीम को विजयी बनाया। इससे पूर्व पहले मैच के मुख्य अतिथि बास्केटबाल के जिला सचिव राहुल शुक्ला, अगस्तपार के पूर्व रामानंद कुशवाहा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने खि...