सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लखनउ में आयोजित 54 वें केविएस हॉकी गर्ल्स अंडर 17 प्रतियोगिता में जिले के केंद्रीय स्कूल की टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में केंद्रीय विदयालय के 17 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें फाईनल मुकाबले में जिले की केंद्रीय विदयालय की टीम ने जयपुर को 3-2 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीता। इधर स्कूल के इस सफलता पर विदयालय की प्राचार्य पी लकड़ा, कोच चंद्रशेखर मुंडा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...