लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में कृषक समाज इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका दोनों वर्गों में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा और प्रधानाचार्य अनन्त प्रकाश सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी मैच जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के आदेशानुसार जिला सचिव राम किशोर सैनी की देखरेख में सम्पन्न हुए। अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला की टीम ने गुरुनानक इंटर कॉलेज लखीमपुर को 4-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में भी कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मैचों की फील्ड अंपायरिंग वीरेन...