गाजीपुर, फरवरी 13 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स ऐकाडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को रिटायर्ड मेजर हीरा सिंह और चीफ इंजीनियर पेट्रोलियम भंडार केंद्र ओमान के राम प्रकाश सिंह ने किया। उद्घाटन मैच आजमगढ़ और भुजेहुआं के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ ने पेनल्टी शूटआउट में भुजेहुआं को 2-1 से हराकर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच करमपुर और तरवां के बीच खेला गया। इसमें एकतरफा मुकाबले में करमपुर की टीम लगातार तीन गोलकर 3-0 से विजयी रही। मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर हीरा सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं और देश, प्रदेश व अपने जिले का नाम रोशन करते हैं। सरकार की मंशा है कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा दी जाय, जिससे वह आगे बढ़ सकें। रामप्रकाश सिंह ने ...