रामपुर, सितम्बर 11 -- आइडेंटिटी एजुकेशनल एकेडमी अंडर 14 हॉकी गर्ल्स टीम मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद गुरुवार को झांसी में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को रामपुर हॉकी टीम झांसी के लिए रवाना हुई। आइडेंटी एजुकेशनल एकेडमी के मैनेजर मोहम्मद वकार ने बताया कि झांसी में गुरुवार को होने वाले मुकाबले में टीम में मशीयत फातिमा गोल कीपर की भूमिका में टीम का नेतृत्व करेंगी। रोशनी ,आंचल ,निविता ,माही ,किरन ,सिमरन ,शीतल ,गुंजन टीम मैनेजर ,मुस्कान और कशिश कोच की भूमिका निभाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...