मेरठ, नवम्बर 7 -- लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को एसडी सदर कॉलेज की टीम की घोषणा की गई। हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 15 नवंबर तक होगी। ट्रायल के आधार पर अनमोल चौहान, मयंक, मनीष, लकी शर्मा, शिवम, श्लोक, निष्कर्ष, मयंक त्यागी, यश, दीपांशु, बिलाल, रुद्र और नवनीत का टीम में चयन किया गया है। गुरुवार को सभी चयनित खिलाड़ी एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...