मेरठ, जुलाई 12 -- हॉकी खेल से माध्यमिक शिक्षा परिषद मंडलीय स्कूलों का मोहभंग हो गया है। प्रतियोगिता के नाम पर केवल औपचारिकता ही हुई। प्रतियोगिता 12 से 15 टीमों को भाग लेना था, लेकिन चार या पांच टीम ही खेलने पहुंची। इसमें बालिका वर्ग में मेरठ से आरजी गर्ल्स और बुलंदशहर की टीम ने प्रतिभाग किया। वहीं बालक वर्ग में एसडी सदर और गाजियाबाद की टीम ही खेलने पहुंची। वहीं जिले में बालिका वर्ग में बिना खेले ही विजेता बन गई थी। आरजी ने बुलंदशहर की टीम को हराया प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार एनएएस कॉलेज के मैदान पर किया गया। पहला मैच बालिका वर्ग में आरजी इंटर कॉलेज और बुलंदशहर टीम के बीच खेला गया। आरजी कॉलेज की टीम ने बुलंदशहर की टीम को 2-0 से पराजित कर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरजी कॉलेज टीम की ओर से आस्था , तुलसी ने अपनी टीम के लिए गोल किया ...