हाथरस, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा के एल जैन इण्टर कॉलेज के मैदान पर बालक एवं बालिका वर्ग एक-एक हॉकी मैच का आयोजन किया गया। उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया जिसमें बालक वर्ग में के एल जैन इण्टर कॉलेज ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 गोल के अन्तर से हराया तथा बालिका वर्ग में के एल जैन इण्टर कॉलेज ए को के एल जैन इण्टर कॉलेज बी ने 0-2 से गोल के अन्तर से हराया। प्रतियोगिता से पूर्व भारतीय हॉकी के शान रहे हॉकी के जादूगर दादा मैजर ध्यान चन्द्र, मो. शाहिद विवेक सिंह, कैप्टन रूप सिंह, अशोक ध्यानचन्द्र तथा अलीगढ की शान जफर इकबाल आदि खिलाड़ियों के खेल के विषय में खिलाडियों को बताया गया और सभी को याद किया गया। इस अवसर पर जिले के हॉकी खिलाड़ी भानु...