नैनीताल, अक्टूबर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल हॉकी एकेडमी की अखिल भारतीय 5-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता तीसरे दिन गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें देहरादून और यूपी पुलिस ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत आज शुक्रवार को होगी। मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या रहीं। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में देहरादून ने भिलाई को 5-4 से पराजित किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में यूपी पुलिस ने हरिद्वार को 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रेफरी मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, सुनील कुमार रहे। तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह रहे। कार्यक्रम संचालन हेमंत बिष्ट और हरीश सिंह राणा ने किया। आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएग...