बाराबंकी, जनवरी 31 -- बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित गांधी स्मृति दिवस के अर्न्तगत चल रहे कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को हाकी, निबंधन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताएं कराईं। इस दौरान हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांधी क्लब ने जीतकर ट्राफी अपने नाम की। वहीं निबंध प्रतियोगिता में आरोही और जेबा अव्वल रहीं तो चित्रकला में समिरूल निशा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बंकी स्थित खेल मैदान में महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब की चार टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले मैच में टीम ए ने टीम सी को 3-0 से हराया। वहीं दूसरे मैच में गांधी क्लब की टीम बी ने टीम डी को 7-0 से करारी शिकस्त दी। फाइनल मैच में क्लब की टीम ए ने टीम बी को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी सतीश जायसवाल ने...