पटना, नवम्बर 19 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बुधवार को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप-2025 ट्रॉफी के बिहार आगमन पर राजभवन में उसका अनावरण किया। उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर एवं निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण संकरण, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू सहित खिलाड़ी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप-2025 का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई एवं मदुरै में किया जा रहा है। इस अवसर पर हॉकी इंडिया द्वारा 7 से 26 नवम्बर तक पूरे देश में ट्रॉफी टूर का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली से यह यात्रा शुरू हुई। 20 शहरों से गुजरती हुई यह 20 नवंबर को के...