बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज एवं जन सहयोग से आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के सफल समापन के उपरांत कॉलेज सभागार में एक समीक्षा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व समाजसेवी अनूप मिश्रा को उनके महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने की। आयोजन सचिव डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि बलरामपुर जिले में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन वर्ष 1938 से लगातार किया जा रहा है। हॉकी इ...