मेरठ, नवम्बर 13 -- जालंधर के सुरजीत सिंह स्टेडियम में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले 17 वर्षीय ऑल इंडिया बालक हॉकी टूर्नामेंट के लिए एसडी सदर के चार खिलाड़ी वंश गिरी, राघव प्रजापति, अर्पित शर्मा, कृष्णा ढींगरा का चयन प्रयागराज की टीम में किया। हॉकी कोच जोगेंद्र सिंह ने बताया वंश गिरी, राघव व कृष्णा फॉरवर्ड पोजीशन के खिलाड़ी हैं, जबकि अर्पित शर्मा गोलकीपर की पोजीशन पर खेलते हैं। प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...