बिजनौर, नवम्बर 23 -- हिंदू इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में अज़ान ग्रुप दिल्ली द्वारा चांदपुर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वाधान बाबू कैलाश चंद्र मित्तल एवं सरदार इकबाल सिंह लोहिया की स्मृति में कराए जा रहा है। शनिवार को चतुर्थ मैच में सेमी फाइनल मैचों में रामपुर ने चांदपुर को 2-0 और मिलक ने बिजनौर को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची। आज फाइनल मैच मिलक और रामपुर के बीच और चांदपुर सीनियर का मैच चंदौसी के बीच खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि शेरबाज पठान एवं सारा असद दिल्ली रहे। आज होने वाले फाइनल हॉकी मैच में मुख्य अतिथि मोहम्मद अतहर एम.डी. अज़ान ग्रुप दिल्ली एवं मित्रविंदा कर्णवाल होगे।आयोजन समिति के सदस्य कमलेश यादव, इमरान खान, अफजल फारूकी, रऊफ अहमद, तनवीर नक़वी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...