जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर मेन नेशनल चैम्पियनशिप 2025 में हॉकी झारखंड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रजत पदक जीता। फाइनल में टीम ने हॉकी पंजाब को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुकाबला 4-3 से हार गई। इस जीत में नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) की बड़ी भूमिका रही, क्योंकि टीम के मुख्य दल में इसके 14 कैडेट्स शामिल थे। एनटीएचए के कोच मनीष कुमार ने मुख्य कोच और हार्दिक भोंसले ने टीम मैनेजर की जिम्मेदारी निभाई।टूर्नामेंट से पहले जमशेदपुर में 10 दिवसीय प्री-टूर्नामेंट कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें टाटा स्टील हाई परफॉर्मेंस सेंटर के खेल विज्ञान विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और वीडियो एनालिस्ट का सहयोग मिला। कैडेट आशिष तानी पार्टी को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और एक अन्य कैडेट को 'बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला।एनटीएचए प्रोजेक्ट डायरेक्...