जामताड़ा, जुलाई 10 -- हॉकी जामताड़ा की आम बैठक संपन्न, 29 अगस्त को होगी तृतीय जिला हॉकी प्रतियोगिता 22 से 28 अगस्त तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण शिविर, 10 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग जामताड़ा,प्रतिनिधि जिले में हॉकी खेल को प्रोत्साहित करने की दिशा में हॉकी जामताड़ा लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में संस्था की एक आम बैठक अवध होटल, टावर चौक, जामताड़ा में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आगामी 29 अगस्त को तृतीय जामताड़ा जिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से चयनित 10 बालक एवं बालिका टीमें भाग लेंगी। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने हेतु 22 से 28 अगस्त तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में झारखंड राज्य से आने वाले अनुभ...