मेरठ, जून 1 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेली जा रही हॉकी चैंपियनशिप लीग में शनिवार को विजन एकेडमी सिवाया और डीएन इंटर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। विजन एकेडमी ने 3-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। कोच जोगिंदर सिंह ने बताया पहले हाफ में विजन एकेडमी दो गोल से बढ़त बना रही थी। हाफ के बाद डीएन की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और मैच को दो-दो गोल की बराबरी पर खड़ा कर दिया। मैच समाप्ति से कुछ क्षण पहले विजन एकेडमी को पेनाल्टी कार्नर मिला जो निर्णायक साबित रहा। विजन एकेडमी की ओर से फारवर्ड खिलाड़ी तनिष्क ने 22वें मिनट और वंश ने 29वें मिनट में गोल दागे। अंतिम समय में मनीष ने निर्णायक गोलकर विजय दिलाई। डीएन कॉलेज टीम से अनमोल, कार्तिक ने टीम के लिए गोल किए। अंतरराष्ट्रीय पूर्व हॉकी खिलाड़ी प्रवीण शर्मा ने बच्चों को हॉकी से जुड़ी बे...