चतरा, नवम्बर 7 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हॉकी खेल का 100 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता चतरा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम हेसातू विद्यालय के बालक एवं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो के बालक के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें दो गोल से लेपो विद्यालय विजय हुए। वहीं दूसरी ओर बालिकाओं का मैच विद्यालय के बिरसा मुंडा हाउस एवं सिद्धू कान्हू हाउस के बीच मैच खेला गया जिसमें बिरसा मुंडा हाउस एक गोल से विजय रही।सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेताओं को उज्जवल भविष्य की कामना क...