गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले अजीत यादव मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर स्वागत किया गया। तमिलनाडु में आयोजित जूनियर वर्ल्ड कप में तीन महत्वपूर्ण गोल करने वाले अजीत का बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने लोग पहुंचे थे। सिधौना में पूर्व एमएलसी विजय यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मेघबरन स्टेडियम में ढोल-नगाड़ों के साथ खेलप्रेमियों ने विजेता की तरह अजीत का अभिनंदन किया। स्टेडियम संचालक अनिकेत सिंह, हॉकी कोच इंद्रदेव, विपुल चौबे, खेल सचिव मनोज सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। खिलाड़ी अजीत यादव ने कहा कि सही समय और सही दिशा में की गई मेहनत सफलता दिलाती है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक माहौल बनाने और ऊर्जा का सही उपयोग करने का आह्वान किया। इसके बाद...