सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले को खेल नगरी के रुप में जाना जाता है। खेल में जिले में सिर्फ हॉकी के लिए सुविधाओं की भरमार है। जबकि अन्य खेलो को अब भी सुविधा एवं संसाधन का इंतजार है। हालांकि फुटबॉल के लिए जिले में एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरु हुआ हे लेकिन क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबडडी, खोखो, तिरंदाजी आदि खेल के लिए जिले में एक अदद मैदान नहीं है। जिले में क्रिकेट की भी अपार संभावना है। पिछले वर्षो में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए के द्वारा पहल करते हुए जिला प्रशासन से जमीन की मांग की थी। जिला प्रशासन के द्वारा शंख नदी के किनारे गरजा में जमीन चिंहित की गई थी लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के कारण जमीन स्थातंरित नहीं हो पाई। इसी तरह क्रिकेट, कबडडी, खोखो, तिरंदाजी, बॉक्सिंग आदि के लिए कोच एवं प्रशिक्षण के...