प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को खेल स्टेडियम और अनवर हॉकी सोसायटी की ओर से एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण हॉकी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें दो बालक और दो बालिकाओं की टीम ने प्रतिभा किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद के पूर्व के खिलाड़ियों को सम्मानित कर हॉकी के प्रति किए जा रहे उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य कुल श्रेष्ठ तिवारी, राघवेंद्र शुक्ला, शकुंतला शुक्ला, खुर्शीद अली, जसीम खान, अमजद खान, गुलरेज खान, अलाउद्दीन, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, आदित्य शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...