बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के तहत सात नवंबर को डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक होगा, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी है। कार्यक्रम में तीन मैच खेले जाएंगे। एक बालिकाओं का, एक बालकों का और एक सीनियर खिलाड़ियों के बीच। समारोह का शुभारंभ केक काटकर किया जाएगा, तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आयोजन सचिव मोहम्मद वसीम खान ने सभी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...